horizental link unit

Remedies by Powerful Yantra Mantra or Tantra Shaktishaali

यंत्र विज्ञान | Yantra Science


As we protect our body , business , health and family by Mantra Shakti, in the same way Yantra also protect us from illness, business loss and family problems. From ancient time Yantra are considered or pondered very much beneficial for all. It can protect us from unwanted  or undesirable danger or menace. As per our ancient spirituals books our Mantra are called the Soul of Angels and Yantra are body. Because we can see body not soul, for the same we can see Yantra but not Mantra.    These Powerful or Shaktishaali Yantra are written on a paper or any leaf. We can put this paper or leaf in any metal amulet  and keep this Talisman or Taabeej with us , either on our arm or we can wear around the neck.
Remedies by Powerful Yantra Mantra or Tantra Shaktishaali

These Powerful or sledgehammer Yantra contain the Indicative power of God or Goddess. These simple Amulet becomes very much powerful after the Yantra is filled in this Simple Metal piece. It gains spiritual power and protect us from forthcoming danger or Jadu Tona  or Buri Najar  or Black Magic. 

यंत्र विज्ञान
जिस प्रकार से मंत्रो के द्वारा हम उपचार और रक्षा करते है ठीक उसी तरह यंत्रो का प्रयोग भी तन और मन की रक्षा के लिए किया जाता है। प्राचीनकाल से ही मंत्रो को देवताओ का मन और यंत्रो को देवताओ का तन माना जाता है।  जिस प्रकार शरीर को आप देख सकते है परन्तु मन को नहीं।  उसी प्रकार आप यंत्रो को देख सकते है परन्तु परन्तु मंत्रो को नहीं। यंत्रो को हम किसी कागज या पत पर लिख कर या रेखांकित करके किसी धातु के ताबीज में रखकर अपने शरीर के साथ बाँध सकते है।
Curing from Diseases by Yantra Shakti


इन यंत्रो में किसी आकर्ति के द्वारा देवी और देवताओ के सांकेतिक रूप को भरकर शुद्ध किया जाता है।   यन्त्र भरने के बाद ये धातु से निर्मित खली ताबीज शक्तिशाली बन जाते है जो हमारी विभिन प्रकार की समस्यो और खतरों से हमारी रक्षा करते है। यही शक्ति आपके हित में कार्य करती है |

हमारी प्राचीन ग्रंथो से हमे बहुत से यंत्र मिले है जो सामान्य जीवन में हमारी मदद करते है।  उदहारण के तौर पर बीसा यन्त्र ( २० ) अपने सोलह कोठे में लिखकर अपने पास रख लिया जाये तो भयंकर से भयंकर समस्या का समाधान आसानी से हो जाता है।  अट्ठाईसा यंत्र ( २८ ) रोग के भय से मुक्त करता है।  बतीसा मंत्र ( ३२ ) गर्भवती महिला को प्रसव के समय देने से प्रसव पीड़ा में राहत मिलती है। छतीसा यंत्र ( ३६ ) देवता के धवजा पर लिखने से कार्य मंगल होता है। चालीसा यंत्र ( ४० )  सिर के दर्द को दूर भगाता है।  और बासठवे यंत्र ( ६२ ) से तो बाँझ स्त्री को भी गर्भ धारण हो जाता है।  चौसठया यंत्र ( ६४ ) तो इतना कारगर है कि प्रयोग करने वाले के मार्ग में किसी प्रकार की बाधा नहीं रहती।  बहत्तरवे यंत्र ( ७२ ) यंत्र से भूत भय की बाधा दूर होती है।  


Yantra to Save Life from Unwanted Danger


यंत्रो के प्रकार

१ मंगलकारी यंत्र २ अमंगलकारी यंत्र

मंगलकारी यंत्र से बीमारिया दूर करना , भूत प्रेत की बाधा को दूर करना , रोेजगार में मदद करना , नित्यारोेज के कार्यो में बाधाओ को हटाना। अमंगलकारी यंत्रो के द्वारा उच्चाटन , शत्रु के व्यापार में बाधा डालना , मारन कर्म और किसी की कोख बंधना इत्यादि। अमंगलकारी यंत्रो का प्रयोग भी आप समाज के हिट के लिए ही करना होता है। यंत्रो का दुरूपयोग आपको महापाप का भागीदार बनाता है।



Related Searches





No comments:

Post a Comment

horizental link unit

अपनी सभी समस्याओं के समाधान के लिए सीधे बाबा जी तक अपना सन्देश भेजने के लिए कमेंट करे।

सभी समस्याओं का फ्री समाधान

|| जय गुरु गोरक्ष नाथ जी ॥

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Allergy , Itching or Ring worm,

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Click on Below Given link to see video for Treatment of Diabetes

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Diabetes or Madhumeh or Sugar,

मधुमेह , डायबिटीज और sugar का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे