सूर्य और चन्द्रमा की महता-
Surya or Chandra ka Mahatva |
मेष राशि में चन्द्र की शुभ दृष्टि से सारे साल में एक लाभ ऐसा देता है जो भरपूर होता है । और इसके साथ गुरु या शुक्र की दृष्टि पड़ती हो तो लाभ व उन्नति और ज्यादा मिलती है । लाभ प्राप्ति की अपेक्षा अपने आस पास की जा सकती है जैसे राजा का लाभ राजा समान ही होता है और शूद्र का लाभ शूद्र की दशा अनुसार ही होता है । सूर्य और चन्द्रमा पर गुरु और शुक्र की शुभ दृष्टि होने से उत्तम राजयोग बनता है । ये दोनों ग्रह अच्छे योग बनाने वाले होते है
No comments:
Post a Comment