दुर्भाग्य नाशक यंत्र
जैसा की हम जानते है कि अपनी किस्मत हमारे कर्मो और पूर्वजन्मों के कर्मो के आधार पर लिखी जाती है। परन्तु कई बार ग्रहदशा और सामाजिक परिवेश और वातावरण को अनुकूल बनाने के लिए यंत्र का प्रयोग कर सकते है। ये यंत्र संकटो का हरण करके सौभाग्य प्रदान करता है। इस यंत्र कर प्रयोग आपको आस्मिक होने वाले संकटो से बचाता है। इस यंत्र को धारण करने से संतान हीन दंपत्ति को संतान शुख मिलता है। इस यंत्र का निर्माण इक सादे कागज पर लाल रंग की श्याही से करे और किसी धातु में डालकर अपने गले में धारण करे। इसको धारण करने से पहले ७ दिन तक अपने पूजा घर में रखे पर नित्य नियम से पूजा अर्चना करे और अपने संकटो को हरने के लिए प्रार्थना करे तो आपको जरूर लाभ मिलेगा।
No comments:
Post a Comment