M Ad

Problems Removal with Beesa Yantra Mantra | कष्ट हरने वाला बीसा यंत्र | Sankat Harne Wala Beesa Yantra

कष्ट हरने वाला यंत्र (बीसा यंत्र)

इस यंत्र को बनाने के लिए सफ़ेद कागज या भोजपत्र का प्रयोग कर सकते है। जिस मनुष्य के लिए इस यंत्र को बनाना हो अमुक व्यक्ति का नाम यंत्र के अंदर  कहीं भी लिख दे।  जिस व्यक्ति का नाम यंत्र में होगा उसी का संकट हरण होगा। यंत्र निर्माण के लिए चमेली की कलम से पांच गंध द्वारा अंकित किया जाये।  ऐसा करने के बाद थोड़े चावल , सुपारी , फूल और ये यंत्र चलते जल में प्रवाहित कर दे।  ऐसा करने से अमुक के दिमाग को शांति मिलेगी , इसके साथ साथ भगवान को जरूर प्रणाम करे और अपने कष्ट निवारण की कामना करे। यदि आप सक्षम है तो जरूरत मंद को दान दे।

Problems Removal with Beesa Yantra Mantra  कष्ट हरने वाला बीसा यंत्र  Sankat Harne Wala Beesa Yantra
Problems Removal with Beesa Yantra Mantra  कष्ट हरने वाला बीसा यंत्र  Sankat Harne Wala Beesa Yantra



To make this yantra you need to take either Bhojpatra or white plain paper. Pen made of Chameli and Panchgandha should be used to write. Name of the desired person whose problem are to be reduced, write any where in the Yantra.after that take some rice, Supari, Flower or Pushp and this yantra. Drawing these in the water which is going to field. Never  throw these in drinking water. It will reduce the problem of the person.  this is called Sankat Haran Beesa Yantra.

1 comment: