M Ad

Mrigasira Nakshatra in Jyotish | मृगशिरा नक्षत्र

मृगशिरा नक्षत्र का फलादेश

इस नक्षत्र के जातक मशीन के कार्यों में निपुण, हथियार व उपकरण बनाने वाले, बिजली कार्यों में निपुण, ऑपरेशन में काम आने वाले सामान बनाने वाले, संचार कार्य, इंजीनियर, गणितज्ञ, अॉडिट करने वाले चतुर व्यक्ति, विदेशों में नियुक्त दूत, रेडियो- फोन विक्रेता, सेल्स में काम करने वाले, संगीत सम्बन्धी कार्य, इत्र-सेंट आदि चीज़ों के कारोबारी, प्रकृति प्रेमी जंगलों में काम करने वाले, रत्न कारोबारी, पक्षियों को पालने वाले, प्रकाशन व मुद्रण में कार्य करने वाले घर बनाने वाले आदि ।
Mrigasira Nakshatra in Jyotish,  मृगशिरा नक्षत्र



Mrigshira Nakshtra : -

 The person who take birth in Mrigshira Nakshtra naturally trained in machine work, such people have skills of hand, hospital equipment business can suit such people, telecommunication industry, engineering, commerce business, or the person who can do audit or accounting work, ambesors , salesman, such people love music and can choose business of cosmetic products, they are lovers of nature and love tree and birds, they can also choose business of printing press. 
























































No comments:

Post a Comment