M Ad

Totke To Cure Children Problems in Routine | बच्चों को ठीक करने वाले टोटके

बच्चों के रोग ठीक करने के लिए तंत्र

छोटे बच्चों की देखभाल बहुत ही जरूरी है। छोटे बच्चे सुन्दर और कोमल होने के कारण इनको जल्दी  नजर लग जाती है।  कई बार बच्चा आराम से सो भी नहीं पाता। और सोते सोते अचानक चमक पड़ता है। कुछ बच्चे रात को बहुत रोते है। दांत निकलने के समय बच्चों को बहुत तकलीफ होती है  इस परेशानी से बच्चों को बचाने के लिए कुछ घरेलु टोटके होते है जो काफी कारगर साबित होते है।   इस तरह के उपाए ज्यादातर रविवार और मंगलवार को अधिक फलदायक होते है।

Children below three years old need special attention or care. They are beautiful and soft that why they have chances to face bad eyes effect. That is called Najar Ka Lagna. Due to this they cry most of the time.

Now here we will give some home remedies for children who are suffering form fear , unwanted cry , bad eyes ( Najar Ka Lagna ) , there are some remedies or upay which are used when children are having Teething.

१ सफ़ेद आक की जड़ को लेकर उसकी एक माला बना ले और बच्चे के गले में डाल दे तो बच्चे डरना बंद कर देते है। और उसको नजर नहीं लगती।

Take the root of white Madar Plant ( Aak KI Jad ) and make a MALA  or Garland give this garland to the baby to put on around the neck. With this tantra we can protect child from evil eyes.

२ यदि बच्चों को तांबे या लोहे का कड़ा पहना दिया जाये तो बच्चा को चमकने या डरने की सिचुएशन नहीं आती।
 
We can give an arm ring or KADA made of iron or copper. Due to the effect of this arm ring child will not come in any fear situation.

३ अकरकरा के पौधे की की जड़ या तने के भाग से माला बनाकर बच्चों के गले में पहना देने से बच्चों को मिर्गी रोग से मुक्ति मिलती है।
If any child is suffering from Epilepsy diseases then take hair of black dog and Akarkara. Bind these hair in a cotton amulet and give the child to put on around the neck. 

४ कभी कभी बच्चे सोते समय चमक जाते है और रोने लगते है इसका साधारण  का उपाए है रविवार के दिन फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा बच्चे के बिस्तर पर सिरहाने पर चद्दर के नीचे रख दे तो बुरे सपनों को निजात मिलती है और बच्चा चैन की नींद सोता है।

Some children suddenly start to cry when they sleep , as a result they could not get proper sleep. And their parents also have to suffer. Take a piece of Alum on baby bed in the upper corner . it will give magical effect to protect children from bad dreams and baby will sleep with peace.

Totke To Cure Children Problems in Routine,  बच्चों को ठीक करने वाले टोटके


५ यदि सीपी की माला बनाकर बच्चो को पहना दी जाये तो दांत निकलने में समस्या नहीं आती।

६ सिरस के बीजों की माला पहना देने से भी बच्चों को दांत निकलते समय परेशानी नहीं होती।

७ आमाशय के रोग को दूर करने के लिए बच्चे को काले कुत्ते के बाल और अकरकरा का बाल एक कॉटन के कपडे में बांधकर बच्चे को पहना दे तो लाभ मिलता है।

८  रविवार के दिन यदि नील कंठ पक्षी के पंख को बच्चे के सिरहाने रख दे तो बच्चा आराम से सोता है और इस प्रकार का उपाए उन बच्चों के लिए रामबाण है जो रात को अधिक रोते है।

बच्चे भगवान का रूप होते है अतः इनकी देखभाल हमे बहुत ध्यान से करनी चाहिए। ये हमारी जिम्मेदारी है और इसको तन मन धन से निम्भाना चाहिए। किसी दूसरे के बच्चे को कष्ट देना भगवान को चेतावनी देने के समान है। अतः बच्चो से प्रेम और सिर्फ  प्रेम करे।

जय गुरु गोरक्ष नाथ जी


No comments:

Post a Comment