M Ad

बुध की शांति के कुछ उपाय | Budh Grah Ke Upay

बुध की शांति के कुछ उपाय-

१ बुध से पीड़ित व्यक्ति को सप्त बुधवार तक चावल,शहद, सरसों के दाने जो सफ़ेद हो , गोबर व गोरोचन, और नवरी मल्वत को मिश्रित करके नहाना चाहिए | 

बुध ग्रह शांति के लिए गाय को हरी घास खिलाना काफी उत्तम है .
कन्या भूर्ण हत्या करने वाले पर बुध ग्रह भारी हो जाता है.

२ बुध पीड़ित जातक को महाविष्णु या अतिविष्णु यज्ञ करना व दूध का दान कांस्य के बर्तन में देना उचित रहता है |

३ अपनी बुद्धि को ताकत देने के लिए बुध यन्त्र को पन्ना में जाडवा कर पहनने से लाभ मिलता है |

४ रत्ती भर सोना बुधवार के दिन नहा धोकर दान करे तो लाभदायक होता है |

५ साबुत मूंग के दाने ग्यारह बुधवार तक एक मुटठी में भरके भीख मांगने 
वालो या अपाहिजों को दान करे |

६ बुधवार के व्रत ५,११, या ४३ की संख्या में धारण करे और विधिवत संपन्न करे |

७ मूंग या हरी चीज़े गरीब व मजबूर लोगों को दान करे |

८ ताम्बे के सिक्के में छिद्र करके चलते पानी में प्रवाहित करे |
बुध की शांति के कुछ उपाय  Budh Grah Ke Upay

९ पन्ना पहनने से भी लाभ मिलता है यदि पन्ना न उपलब्ध हो तब कली(धातु) पहनना लाभदायक रहता है |

१० छोटी कन्या, बहन, बुआ आदि को सम्मान दे ,सेवा व आदर करे तब उनकी दुआ से ही बुध जनित दोष शांत हो जाते है |

११ कोडियों को पहले जला दे और फिर उन्हें चलते पानी में बहा दे |

१२ यदि बुध कुंडली में उच्च स्तिथि में हो तो बुध सम्बंधित वस्तुओं का दान न करे अगर बुध नीच स्तिथि में हो तो बुध सम्बंधित वस्तुओं का दान किसी से भी नहीं लेना चाहिए |

१३ नपुंसक वर्ग को बुधवार के दिन हरी चूड़ियाँ व हरे कपडे व हरी मिठाई का दान दे जैसे मूंगी के लड्डू आदि |

१४ बुध यदि ज्यादा ही कष्ट दे रहा हो तो श्री विष्णु सहस्त्र नाम का जाप व बुध मंत्र का जप अति उतम उपाय होता है |

१५ प्रतिदिन शालिग्राम जी का पूजन करने के बाद तुलसी के दो पत्ते मुंह में डाल ले और बुध मंत्र का जप करते हुए चबाये, और थोडा पानी पी ले, बहुत लाभ मिलता है |

१६ दुश्मन से छुटकारा और तंत्र कर्मो को नष्ट करने के लिए प्रत्यान्गिरा जप और हवन करने से परेशानियों से तुरंत राहत मिलती है |

१७ व्यावसायिक दिक्कते दूर करने के लिए गोपाल सहस्त्र नाम का पाठ करे व गौपालक श्री कृष्ण जी की पूजा करने से लाभ मिलता है इससे संतान कष्ट से भी मुक्ति मिलती है |

१८ दैहिक परेशानियों को दूर करने के वास्ते महाधान्तिर मंत्र और महामृत्युंजय प्रयोग करना उचित रहता है |

१९ बुध जनित पीड़ा हरण के लिए ११ एकादशी व्रत या बुधवार के व्रत करने से लाभ मिलता है और बुद्ध शांत होते है |

२० ऐसे जातको को जो ज्यादा पूजा पाठ नहीं कर सकते बुध शांति के लिए माँ दुर्गा के शक्ति पीठों की तीर्थ यात्रा करने से लाभ मिलता है और बुधवार के दिन छोटी कन्याओं को खट्टी मीठी गोलियाँ दिला देने से बुद्ध प्रसन्न होते है |


२१ बुध शांति के लिए बुधवार को नहाने के पानी में शहद, गोरोचन, व आंवला मिश्रण करके नहाये तो लाभ मिलता है |
budh grah shanti ke liye budhwar or wednesday ke vart or fast karne se laabh milta hai, jiska budh graha kamjor ho aise vyakti ko aise jatak ko budhwar or wednesday ko diye gaye daan ko savikaar nahi karna chahiye, maa durga ke sabhi shakti peeth ki yantra karne se bhi budh grah ki shanti hoti hai, panchtatvo ko paani mein milakar usse snan kare to budh grah se sambandhit kast door hote hai, choti kanya, buva , sister ya phir kisi gareeb ladki ko vastr daan karne se bhi budh grah ki shanti hoti hai , kanya bhurn hatya karne wale par budh grah bhaari ho jaata hai , 11 ekadashi ke vart karne se bhi budh grah ko shanti milti hai or iska bhaar kam hota hai. kodiyon ko jala kar unki rakh ko chalte paani mein bahane se budh ka bhaar kam hota hai, gareeb bhikhari ko hari shabji or sabzi daan karne se bhi budh grah ki shanti hoti hai.

2 comments:

  1. MERA BUDH KUMBH RASI ME HAI AUR NEECH ME HAI ISLIYE MERA JOB/ BUSINESS NAHI CHALTA HAI KUCH BATAYE

    ReplyDelete
  2. अरविंद ज्योतिष किसी भी प्रकार की समस्या हो आप हमे कोल कर सकते हो जैसे कि लव मैरिज विदेश यात्रा सौतन वा दुश्मन से छुटकारा कारोबार नोकरी व्यापार शीघ्र विवाह या फिर पति-पत्नी प्रेमी-प्रेमिका मे कोई अनवन रहती हो या फिर आप के घर मे कोई बीमार रहता हो आप हमे कोल कर सकते हो अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 (24) घन्टे सेवा उपलब्ध हम आप लोगो से वादा करते हे की आप लोगो का काम (11) से (24) घन्टे के अन्दर पूरा करके दिया जाएगा हम कहते नही करके दिखाते हे भाईयो और बहनो को सूचित किया जाता है की कही भी पैसा फसाने से पहले एक बार जरुर कोल करे हम आप लोगो को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देगे अरविंद त्रिपाठी मोबाइल नंबर 09970992037 इस साइट पर लिखा हुआ इस्तेमाल करने से पहले एक बार जरुर कोल करे हम आप लोगो को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देगे अरविंद त्रिपाठी मोबाइल नंबर 09970992037.

    adhik jankari ke liye yaha click kare www.satyaguru.com

    ReplyDelete