M Ad

दीपक यंत्र | जाप में सफलता के लिए दीपक यंत्र | Deepak Yantra or Diya

हर तरह की पूजा जाप या अनुष्ठान में सफलता पाने के लिए या किसी जादू या टोना टोटके के असर को खत्म करने के लिए, आपको मंत्रो द्वारा सिद्ध किया हुआ प्राण प्रतिष्ठादि युक्त दीपक यंत्र का उपयोग करने से बहुत लाभ होते है| इसमें हिंदी के सारे शब्द (स्वर और व्यंजन) होने से और बीजाक्षरो की प्रभावशाली शक्तियों के वृत की आकृति को शुद्ध सोने या चांदी या किसी भोज पत्र पर अष्ट गंध की स्हाई बनवा ले |  किसी सुंदर से फ्रेम में जड़वा ले | फिर किसी योग्य विद्वान पंडित से शुभ महूर्त निकलवा कर पूरे विधि विधान और मन्त्रो द्वारा सिद्ध करवा कर ले, जिससे यह दीपक यंत्र प्राण प्रतिष्ठात हो जाएगा |

दीपक यंत्र , जाप में सफलता के लिए दीपक यंत्र , Deepak Yantra or Diya



जब कभी भी आपको अपनी मन चाही इच्छा पूरी करनी हो या कोई जाप पूरा करना हो या कोई भी पूजा करनी तो उसकी सफलता के लिये आप मंत्रो द्वारा सिद्ध किया हुआ प्राण प्रतिष्ठादि युक्त दीपक यंत्र का उपयोग करे ऐसा करने से निश्चित ही आप जाप या पूजा सफल होगी और आपका कार्य पूरा हो जाएगा | 

Deepak Yantra or Diye ka prayog kisi bhi sadhna ko safal or successful karne mein aham bhumika ada karta hai, agar kisi bhi admi ko apni puri shakti se yagh karne ka chamtkaari prabhavshali yantra, kaise ho icch shakti puri , jaise taise kaise kare manmani or yatra ho jaye puri , 

No comments:

Post a Comment