मंगल जनित दोष की शांति का उपाय
मंगल एक सुखदायक व मंगलकारी ग्रह है जो निर्बल या नीच स्तिथी में हो तब जातक
के जीवन में बहुत कष्ट देता है | मंगल के कष्टों को दूर करने के कुछ उपाय इस
प्रकार है |
१- मंगल को प्रभावी बनाने के
लिए मंगल यंत्र पहनना अच्छा रहता है |
२- निर्धनता दूर करने के लिए
मंगल यन्त्र में मूंगा और मोती दोनों डलवा लेने चाहिए | इससे माँ लक्ष्मी और मंगल
दोनों की कृपा मिलती है |
३- मंगल नीच का हो तो जातक को
महारुद्र या रूद्र हवन करना चाहिए ऐसा हरिवंश पूराण में लिखा है |
४- मूंगा जडित मंगल यन्त्र गले
में पहने और गुड का दान करने से मंगल जनित कष्टों का निवारण होता है |
५- ऋण मोचन मंगल स्त्रोत,
लक्ष्मी स्त्रोत या देवी कवच किसी एक का प्रतिदिन पाठ करना चाहिए
६- देवी भगवती की पूजा अर्चना
व साहित्य का पठन श्रवण व मनन करना चाहिए |
७- हनुमंगय्त्री मंत्र का पठन
करे और हर मंगलवार को हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित कर उनके पैरों में रखे सिन्दूर
से तिलक लगाने से कष्ट दूर होते है |
८- मंगल की अशुभता दूर करने के
लिए गुड व तिल वाली रेवड़ियाँ बहते पानी में बहाने से कष्ट दूर होते है | मछलियों
को आटे की गोलियां खिलाने से भी लाभ मिलता है .
९- मंगलवार के व्रत और मंगल के
मंत्र के जप आदि अनुष्ठान करवाने से मंगल जनित दोष शांत होते है |
१०-
मंगल शांति के लिए भुजंग स्त्रोत का पाठ करना हितकर रहता है
इसके अलावा कुमार कार्तिकेय की पूजा करने से भी लाभ मिलता है और ११ प्रदोष तिथियों
में रुद्राभिषेक करवाना चाहिए |
११-
संतान प्राप्ति के लिए मंगल यन्त्र को विधिवत जागृत करके
मंदिर में स्थापित करे और नित्य पूजन अर्चन करने से ग्रह जनित दोष शांत होते है |
१२-
माता गौरी के मंगला गौरी स्वरुप को लाल फूल हर मंगलवार
अर्पित करे |
१३-
मंसूर की दाल, शहद, गुड, सिन्दूर, मूंगा आदि मंगल की
वस्तुओं का दान करे या पानी में बहा दे तो मंगलजनित पीडाओं का अंत होता है |
१४-
मंगल में थोडा बहुत दोष हो तो मंगलवार को हनुमान जी के
सामने दिया लगाये और बजरंग बाण का पाठ करे तो सुख समृद्धि आती है |
१५-
लाल मूंगा ताम्बे या सोने में जड़वा कर पहने या मूंगा न
उपलब्ध हो तब केवल तांबा भी पहन सकते है |
१६-
शुद्ध चांदी का छल्ला पहने, ऐसा करने से भी मंगल शांति होती
है |
१७-
उतम जीवनसाथी पाने के लिए मंगल यंत्र में मूंगा जड़वा कर
पहने और २८ मंगलवार के व्रत श्रद्धा और भक्ति से करे तो लाभदायक होता है |
१८-
मंगल उच्च स्तिथी में हो तो मंगल की वस्तुओं का दान न करे
और नीचस्थ या पीड़ित मंगल हो तो उससे सम्बंधित वस्तुओं का दान नहीं लेना चाहिए |
१९-
मंगलवार को सदा लाल रंग के कपडे पहने और हमेशा अपने पास लाल
रंग का रुमाल या कपडा रखने से लाभ होता है |
२०-
क़र्ज़ उतारने के वास्ते ऋणमोचन मंगल स्त्रोत का पाठ करना
हितकर रहता है |
२१-
लाल फूल बहते पानी में बहा दे |
२२-
२१ मंगलवार,२१ संकष्टी व्रत और २१ विनयकी व्रत को संकल्प
पूर्वक करे |
२३-
जब धन का नाश हो रहा हो कर्जा हो तब अंगारक स्त्रोत या
रामायण के सुन्दर कांड का पाठ सबसे उतम फलदायक होता है |
२४-
तुलसी के पौधे में जल दे और तुलसीपत्र चबा कर खाने से लाभ
मिलता है | काली मिर्च का सेवन करना भी अच्छा रहता है |
२५-
यदि मंगल के कारण संतानोत्पति में बाधा हो तब मंगल मंत्रो
का दस हज़ार जप और हवन करवाना चाहिए तथा मंगलवार के व्रत करने चाहिए |
२६-
गणपति जी के दर्शन हर रोज़ मंदिर में करने चाहिए |
२७-
मंगल की शुभता बढ़ाने के लिए मंगलवार को प्रसाद बाँटना चाहिए
और मीठा (पताशे या मिठाई) का दान करना चाहिए या जल में बहा देना चाहिए |
इन सभी उपायों से मंगल
शांति होती है , आप अपनी इच्छा और सामर्थ्य अनुसार कोई भी अनुष्ठान कर सकते है.
No comments:
Post a Comment