M Ad

Business According to Nakshatra in Hindi | नक्षत्रों से कार्य का विचार

नक्षत्रों से कार्य का विचार-

कोई मनुष्य जिस भी नक्षत्र में पैदा होता है उसकी कार्य की क्षमता और निपुणता उसी के अनुसार प्राप्त होती है । क्यूंकि प्रत्येक मनुष्य हर काम नहीं कर सकता जैसे एक वकील किसी का ऑपरेशन नहीं कर सकता या ज्योतिष को केवल सीखने से ही ज्योतिष नहीं आती बल्कि उसका अभ्यास करना पड़ता है ग्रहों की विभिन्न दशाओं का ज्ञान या कौन सा ग्रह किस घर में बैठ कर उच्च फल देगा या किस ग्रह के साथ युति बनाएगा इन सभी को ध्यान में रख कर ही उचित फलादेश किया जा सकता है । 

Business According to Nakshatra in Hindi,  नक्षत्रों से कार्य का विचार

इसी प्रकार ज्योतिष में २७ नक्षत्रो में होने वाले जातक अपना कौन सा कर्मक्षेत्र चुन सकते है या कौन सा कार्य क्षेत्र उनके लिए बेहतर हो सकता है इसका पता लगा सकते है । इससे जातको को अपने कार्यों को समझने के लिए लाभ मिल सकता है । यहां हम जन्म लग्न नक्षत्र पर विचार करके ज्ञात कर सकते है की आगे चल कर बालक अपनी आजीविका का माध्यम किस व्यवसाय में पा सकता है ।
सभी जातकों की कार्य शैली उनके नक्षत्रों के अनुसार विभिन्न होती है 






















































No comments:

Post a Comment