M Ad

Shani Grah Ke Prabhav in Astrology | शनि देव के प्रभाव ज्योतिष शास्त्र के अनुसार

शनि- 

शनि ग्रह निम्न वस्तुओं का कारक ग्रह है । जड़त्वस्थिर,गति में अवरुद्धतालम्बे समय के कार्यशिलासेवकनीचनिम्नतम कार्यबलिदान,वैराग्यजहरधीमी गतिआयुकड़वी वाणीकाला रंगकमजोरीयोगवायुविमान यात्रानस , कमीगरीबीलौह धातुवाहनमशीनेदर्शन शास्त्रतेल व पट्रोलकोयलाखेत व खेतर मजदूरभाग्य,घर में कलहनपुंसकताचोट,दुर्घटनान्यायालयबालसभी मेहनतकश लोग जैसे मोची,लोहारजल्लादमजदूरजादूगरजेलजूतादुर्दशाचना,काली उड़द की दालसीमेंटईंटेमगरमच्छजादू-टोनाजीवों की हत्या ,शिल्प कार्यबढ़ई आदि ।

Shani Grah Ke Prabhav in Astrology  शनि देव के प्रभाव ज्योतिष शास्त्र के अनुसार


शनि अच्छा होने पर निम्न व्यवसायों में सफलता देता है । तकनीकी कार्यशिल्प शास्त्रमशीन सम्बन्धी कार्यदेसी-विदेशी भाषाओं का ज्ञानलकड़ी उद्योगचमड़ा उद्योगघर बनाने वाले मजदूरहार्डवेयर सामानतेल व पेट्रोल का व्यापारभूमि की खरीद बेचअविष्कारवैज्ञानिक कार्यअधीनस्थ कार्य करने वाले,विदेश यात्रा आदि ।

बीमारियां-

शनि ख़राब स्तिथि में होने से निम्न बीमारी हो सकती है । पागलपनवात या गैस के रोगगठिया बायस्नायु तंत्र में समस्यादुर्घटनायेपैरों में चोट आदि । शनि न्याय और भाग्य के देवता है ये सभी मनुष्यों के कर्मों के अनुसार भाग्य देते है । शनि की दशा से सब लोग डरते है क्यूंकि बीमारीकलहगरीबी और मुक़दमे आदि ये सब इन्ही की दशा में मनुष्य भोगता है ।


परन्तु मनुष्य का धर्म है की वह अपने कर्मो में सुधार करे और दीन दुखियोंगरीबोंमजदूरगरीब किसानोअधीनस्थ काम करने वालों पर अत्याचार ना करे । क्यूंकि दुआओं से ही आशीष मिलता है और शनि देव भी शांत रहते है । शनि महाराज दुखों की अग्नि में तपा कर मनुष्य को सोने की तरह निखार देते है ।

No comments:

Post a Comment