जन्म पक्ष
का शुभाशुभ
फल कथन-
शुक्ल पक्ष-
यह
पक्ष अमावस्या के बाद प्रतिपदा से शुरू होता है और पूर्णिमा तक रहता है | इसमें
जन्म लेने वाला जातक लम्बी आयु प्राप्त, अन्नदाता, पालन करने वाला, पुत्रवान, दानवीर, उत्तम
श्रेणी के मित्रों वाला तथा अौरत के वश में रहने वाला होता है ।
Janam Paksh Faladesh, जन्म पक्ष का फल, Krishna Paksha, Shukla Paksha |
कृष्ण पक्ष -
यह
अंधेर पक्ष भी कहलाता है यह प्रतिपदा से अमावस्या तक रहता है । इसमें
जन्म लेने वाला जातक अति आलसी, दुसरो से बैर भाव रखने वाला, निंदा
करने वाला, और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाला तथा सभी धर्मों से निकाला हुआ होता है ।
No comments:
Post a Comment