M Ad

14 Mukhi Rudraksha | चोदह मुखी रुद्राक्ष

चौदह मुखी रुद्राक्ष के चमत्कारी प्रयोग

यदि आपको अपने काम धंधे बरकत नहीं मिलती है, या फिर बने बनाये काम अपने आप बिगड़ जाते है या फिर पैसे का आवागमन भली भांति नहीं पाता हो तो ऐसी समस्या में चौदह मुखि रुद्राक्ष आपको काफी लाभ पहुँचा सकता है, इसकी सिद्धि के लिए नीचे दिए गये मन्त्र का अनुष्ठान करके आप लाभ उठा सकते है. या फिर कहीं से भी अभिमंत्रित रुद्राक्ष प्राप्त कर सकते है.
14 Mukhi Rudraksha , चोदह मुखी रुद्राक्ष

मंत्र : -

ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं कलीं श्री कलीं वित्ते श्व्राय नमो नम: ||

चौदह मुखी रुद्राक्ष को अभिमंत्रित करने के लिए चैतन्य रुद्राक्ष की माला से दिए गये मंत्र के १,२५,००० मन्त्र के जाप करे. जाप २५ दिनों तक लगातार करना है , देसी घी का दीपक जलाकर , धुप – अगरबती इत्यादि जलाकर आप लाल रंग के ऊनी आसन पर मन्त्र का जप करे. फल – फूल इत्यादि पूजा स्थान पर रखे, जप का आरम्भ ब्रहस्पति / गुरूवार वाले दिन , रात में 10:15 बजे के बाद आरम्भ कर सकते है , जप करते समय आपका चेहरा उत्तर दिशा की तरफ होना जरूरी है . जप से पहले दिया जला कर धुप दिखाकर , फलफूल अर्पित कर , रुद्राक्ष को गंगाजल से पवित्र करके जप आरम्भ करे. 26 वे दिन अनुष्ठान पूरा होने के बाद चोदह मुखी रुद्राक्ष को किसी धातु में जड़कर गले में धारण करे. और बाकि बची हुई सामग्री को चलते जल में प्रवाहित कर दे.

Fourteen Faces Rudraksha Prayog

14 Mukhi Rudraksha is used to get improvement in business, it reduce the chances of loss in new business. Chaudhe Mukhi Rudraksh are normally found in Himalyas Hills, if any body use it in an amulet of in metal or in a red color thread, it will give amazing benefits in your Rojgaar. It will assist you to be financial strong. If you are unable to do japa of sadhna or any another Anusthan then just use to put on 14 faces Rudraksha. It will reduce the problems from your path and will make you prosperous.


For order mail at  -    sales.ebooks1008@gmail.com

No comments:

Post a Comment