M Ad

Black Horse Shoe | काले घोड़े की नाल

सिद्ध काले घोड़े की नाल !!

यदि किसी व्यक्ति की विदेश यात्रा में बार बार बाधा या फिर विलम्ब होता है तो इसका साधारण सा उपाय है - काले घोड़े की नाल का यंत्र. ये केवल विदेश यात्रा ही नहीं बल्कि अपने काम धंधे की परेशानी को भी दूर करता है, व्यापार में किसी भी प्रकार की मुसीबत या पैसे की रूकावट हो इन सभी बाधाओं का हरण ये चमत्कारी घोड़े की नाल कर सकती है , इसको सिद्ध करने का तरीका इस प्रकार है ,

original kaale ghode ki naal


मंत्र
ॐ नीलांजन समा भांस भानु पुर्त्रम यजा ग्रजम |
छाया मार्तंड संभूत तं नमामि शैने श्चरम ||
विधि

काले घोड़े की नाल को लाल वस्त्र पर रख दे, तेल का दीपक जलाये, एक मिटटी के बर्तन में थोडा पानी रख ले , और थोड़े चावल के दाने रख ले , शनि यंत्र और पुष्प इत्यादि रख ले , धुप या अगरबती को जलाकर , इस मन्त्र के जाप द्वारा काले घोड़े की नाल को आप सिद्ध कर सकते है , इसके लिए उपरोक्त मन्त्र के २७,००० जाप शनिवार की रात को १०:३० बजे के बाद करने है. प्रतिदिन १००० जप करे और लगातार २७ दिनों तक करे, माला के रूप में हकीक माला का प्रयोग करे, ऐसा करने से ये घोड़े की नाल सिद्ध हो जाएगी. मन्त्र जाप करते समय पश्चिम दिशा में मुह करके बैठे , जब तक आपका अनुष्ठान चले तब तक बह्राम्चार्य का पालन करे , २७ दिनों के बाद माला को अपने घाले में धारण कर ले , काले घोड़े की नाल की या तो अंगूठी बनवा ले या फिर इसको अपने घर की चोखट दरवाजे पर या ऑफिस के दरवाजे पर लगवा दे, सभी बाधा हरने का उचित समाधान है.
original Black Horse Shoe  काले घोड़े की नाल


सारी साधना होने के बाद बाकी के समान को काले वस्त्र की पोटली में बांध कर पीपल के पेड़ की जड़ के समीप रख दे, ये क्रिया करने के बाद ४१ दिनों के अंदर ही आपको इसके लाभ का पता चल जायेगा .जब आपके सारे कार्य बिना बाधा के संपन्न होने शुरू हो जायेगे .

घोड़े की नाल के आर्डर के लिए दी गई ईमेल पर

For order mail at  - sales.ebooks1008@gmail.com



Kale ghode ki naal ko siddh karne ke liye Saturday ke din upper diye gay mantra ka 27 dino tak continue jaap karna hai , iske liye kaala vastra aasan ke liye, laal vastar kale ghode ki naal or kali hakeek mala ka prayog karna hai , shanivaar ke din raatri mein 10:30  baje ke baad is anusthan aarambh kar sakte hai , ye prayog aapki videsh yatra or ghrah kalesh, vyapaar or business problem ke liye bhaut hi laabhkaari hai, kale ghode ki naal , black horse shoe or naal ko siddh karke apne ghar ki chokhat ya phir office ke darwaje par lagwa de, aisa karne se aapko kaafi laabh milega. Iska amulet ya kada or ring banwa kar use kar sakte hai . iske chamatkaari prabhaav padata hai , or anekon iske fayede hote hai ,  

No comments:

Post a Comment