M Ad

सूर्य और चन्द्रमा का महत्व | Surya or Chandra ka Mahatva

सूर्य और चन्द्रमा की महता-

सभी राशियों के लिए सूर्य और चन्द्रमा का एक अलग महत्व है क्यूंकि जन्म लग्न सूर्य राशि से बनता है और लग्न भाव चन्द्र राशि से बनता है । यह इसी प्रकार जरूरी होता है जैसे शरीर और मन । जिस तरह शरीर के बिना मन का कोई महत्व नहीं उसी प्रकार मन के बिना शरीर का कोई महत्व नहीं होता है । सूर्य और चन्द्र दोनों ही राजगढ़ होते है । ये जिसकी भी राशि में जितने बलवान होंगे जातक उतना ही राजकीय लाभ और संजोग प्राप्त करता है । 


सूर्य और चन्द्रमा का महत्व
Surya or Chandra ka Mahatva


मेष राशि में चन्द्र की शुभ दृष्टि से सारे साल में एक लाभ ऐसा देता है जो भरपूर होता है । और इसके साथ गुरु या शुक्र की दृष्टि पड़ती हो तो लाभ व उन्नति और ज्यादा मिलती है । लाभ प्राप्ति की अपेक्षा अपने आस पास की जा सकती है जैसे राजा का लाभ राजा समान ही होता है और शूद्र का लाभ शूद्र की दशा अनुसार ही होता है । सूर्य और चन्द्रमा पर गुरु और शुक्र की शुभ दृष्टि होने से उत्तम राजयोग बनता है । ये दोनों ग्रह अच्छे योग बनाने वाले होते है

No comments:

Post a Comment